News

दक्ष पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित-स्कूल प्रबंधक ने टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित.....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। आज दक्ष पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा के टॉपर बच्चों के साथ ही स्कूल टॉप करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों की उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन की भी प्रशंसा की।

आज ईदगाह-सुनहरा रोड स्थित दक्ष पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सैनी ने बताया कि इस शैक्षिक सत्र में नर्सरी की छात्रा प्रेरणा 98%, एलकेजी के छात्र अथर्व 97% व छात्रा प्रांजल 97.3% अंक लाकर टॉपर रहे और स्कूल प्रबंधन के साथ ही अपने परिजनों का भी नाम ऊंचा किया, जिन्हें स्टेज पर खड़े कर पुरुस्कृत किया गया, तो वहीं अभिभावकों की आंखों में भी आंसू आ गए और उन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। वही कक्षा के टॉपर बच्चों ने भी खूब दमखम दिखाया और इन बच्चों के परिजनों ने भी बच्चों की उपलब्धि पर खूब प्यार लुटाया और स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां शिक्षकों द्वारा बच्चों को नवाचारी शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसके क्रम में बच्चे क्रिएटिविटी की और आगे बढ़ते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं में कड़ी मेहनत के साथ टॉप हो रहे हैं। वही स्कूल के एमडी मनोज कुमार ने टॉपर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी और उनसे अगले वर्ष भी इससे ज्यादा मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने रिपोर्ट कार्ड वितरित किए, जिन्हें पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा। वहीं प्रधानाचार्य संध्या सैनी ने कहा कि उनके स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते है। ताकि बच्चे आगे बढ़ सके। स्कूल के टॉपर बच्चों में कक्षा नर्सरी से प्रेरणा प्रथम, निदा मलिक द्वितीय व ईशान कुमार तृतीय, कक्षा एलकेजी में प्रांजल प्रथम, अथर्व द्वितीय, अदरिजा मिश्रा तृतीय तथा कक्षा यूकेजी में हैदर अली प्रथम, आराध्या द्वितीय व पार्थ तृतीय तथा कक्षा-1 में भव्या भारद्वाज प्रथम, आयुष तेगवाल द्वितीय, देवांशी सैनी तृतीय तथा कक्षा-2 में पुष्कर सिंह प्रथम, अमृत कुमार द्वितीय व रही तृतीय तथा कक्षा-3 में कृष्णा प्रथम, मदीहा द्वितीय व यश तृतीय तथा कक्षा-4 में हुमैरा प्रथम, परिधि द्वितीय, इशांत तृतीय तथा कक्षा-6 में प्रियांश प्रथम, साची द्वितीय व सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे। बाद में कक्षाओं के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया। इस मौके पर स्कूल के एमडी मनोज कुमार सैनी, प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सैनी, कॉर्डिनेटर शिल्पी सिंह, शिक्षिका इंद्रजीत कोर, कोमल, अपूर्वा सैनी, सारिका रानी, रीना, मंजू खोलिया, प्रियंका मलिक, पूनम मेहन्द्रा, विजय बत्रा, रिया पाल, रौनक, मानशी, प्रिया, अक्षु, पूनम व कविता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies