News

धूमधाम से मनाया गया गुरु ज्ञान सागर स्कूल का वार्षिकोत्सव-बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां.....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। गुरु ज्ञान सागर स्कूल, मंगलौर में विधालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सुबोध शर्मा (सीईओ ऑफ़ रैफल्स यूनिवर्सिटी,राजस्थान) विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल,डॉक्टर लीना गोयल द्वारा गुरु ज्ञान सागर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।



 विद्यालय वार्षिकोत्सव में सुशील कुमार जैन मेमोरियल स्कॉलरशिप बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के तहत आठवी कक्षा की ऑल राउंडर गर्ल्स जिया राणा को पांच हजार का चेक , देवेंद्र कुमार गोयल मेमोरियल अवार्ड स्कॉलरशिप विद्यालय के छात्र सागर सालार को ₹2500 का चेक ,नमन एक्सीलेंस अवॉर्ड विद्यालय के छात्र आविष्कार एवं अपूर्वा को 2500 का चेक ,विद्यालय का शशिबाला पुरस्कार आविष्कार सालार को 2500 का चेक और शैला रानी जैन पदम चंद जैन स्कॉलरशिप रुपए 5100 का चेक विद्यालय की छात्रा आस्था को मुख्य अतिथि सुबोध शर्मा एवं विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल एवं डॉक्टर लीना गोयल द्वारा प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत गीत, भक्ति प्रस्तुति श्री हनुमान चालीसा, शिव तांडव एवं वीर शिवाजी के अदम्य साहस एवं शौर्य की गाथा पर आधारित नृत्य प्रस्तुति,ने उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।मां की ममता और मां के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया।इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर्स के साथ-साथ, खेलकूद , शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।प्रिंसिपल सारिका जैन द्वारा विधालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियां बताई गई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुबोध शर्मा ने विद्यालय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि एक छात्र को अपना अधिकतम समय विद्या अध्ययन, खेलकूद और बौद्धिक गतिविधियों में व्यतीत करना चाहिए, मंगलौर क्षेत्र में शीघ्र ही खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अकादमी की स्थापना की घोषणा की और कहां कि ग्रामीण परिवेश में भी उच्च अधिकारी बनने का सपना छात्र-छात्राओं को देखना होगा, छात्र-छात्राओं को देश में बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के लिए बड़े-बड़े पदों और दायित्वों पर पहुंचने की प्रेरणा लेनी होगी जिससे वह भी लाल एवं नीली बत्तियों की गाड़ियों में आ जा सके और आगे चलकर अच्छे जज,इंजीनियर,डॉक्टर प्रशासनिक अधिकारी बनकर राष्ट्र और समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सकें |माता पिता और शिक्षक ही छात्र निर्माण के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है,और शिक्षक तथा अभिभावक मिलकर छात्र निर्माण में योगदान देते है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना अत्यंत आवश्यक है। वार्षिकोत्सव के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल द्वारा समस्त अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अविष्कार एवं छात्रा अनुभूति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में गिरीश तलवार, मनोज कुमार जैन, मांगेराम ,प्रमोद कुमार जैन ,अजय जैन, डॉक्टर आशीष गोयल,सुमित जैन एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies