News

कश्यप धर्मशाला में मनाई गई निषाद राज जयंती का उत्सव....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। कश्यप धर्मशाला में निषाद पंचमी 13 अप्रैल निषाद राज जयंती का उत्सव पुष्पमालाओ से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन जय भगवान कश्यप निषाद पार्टी रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा किया गया।

जय भगवान कश्यप निषाद पार्टी ने निषाद राज जयंती पर कहा कि जब श्री रामचंद्र जी को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो श्री रामचंद्र जी सर्वप्रथम अपने बाल शाखा निषाद राज जी के राज्य में आए और कहा कि आप इस मुसीबत की घड़ी में मेरा साथ और मुझे नदी नदी पार कराए तब निषादराज ने नात्थालाल केवट जी से कहा कि हमारे बाल सरकार रामचंद्र जी को नदी पार कराए तब नात्थालाल केवट जी ने उनके चरण धोए और नाव में बिठाकर नदी पार कराई और चित्रकूट में श्री रामचंद्र जी का पहला पड़ाव निषाद राज जी ने कुटिया बनवा कर दी थी और रामचंद्र जी का साथ दिया इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं कुंदन स्वीट्स सिविल लाइन रुड़की अरविंद कश्यप एवं राकेश कुमार कश्यप लंढौरा निषाद पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी और सचिन कश्यप वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी निषाद राज जयंती पर निषाद राज जी का गुणगान किया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए कश्यप समाज को प्रेरित किया इस मौके पर कश्यप समाज के सोनू कश्यप सुनहरा, सुशील कश्यप जी रुड़की, महिपाल कश्यप, पप्पू कश्यप, सतपाल कश्यप मतोल्लापुर, मेघराज कश्यप, देशराज कश्यप, प्रीतम कश्यप रामनगर रुड़की, राजेश कश्यप आदर्श नगर, प्रीतम कश्यप, सोनू कश्यप, सोनम कश्यप, अनुज कश्यप, अंकित कश्यप पार्थ डेरी गणेशपुर रुड़की, रिशु कश्यप, मुकेश कश्यप, कश्यप डेरी आदि सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies