News

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से रामनवमी के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा.....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। श्री सनातन धर्म सत्संग सभा के द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं श्रद्धालु भी भजनों पर झूमते नजर आए। 


श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राम नवमी के उपलक्ष में निकाली गई  शोभायात्रा बीटी गंज नहर किनारा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रारंभ हुई जो कि सिविल लाइन, प्रेम मंदिर,मेंन बाजार,अनाज मंडी से होते हुए पुरानी तहसील से होते हुए रामदयाल चौराहे पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में  श्री राम की बाल रूप प्रतिमा की झांकी, माता दुर्गा की झांकी, श्री कृष्ण लीला आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राम जन्म उत्सव को समिति द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है मंदिर में आयोजनों के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अयोध्या में 500 वर्षों के बाद श्री राम आए हैं इसलिए इस बार राम नवमी का विशेष महत्व है। इस अवसर पर पंडित राम गोपाल पाराशर, प्रदीप परुथी, राकेश खन्ना, सौरभ सिंघल, बृजेश शेट्टी,लव कुश,  विजय सेठी,श्रवण कुमार शुक्ला,पंकज नंदा,पूजा नंदा पंडित राकेश शुक्ला,दमन सरीन, गगन सरीन,नरेश अरोड़ा,वासु कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies