News

आईएएस बनी अलीफा खान का स्वागत-बोली सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ स्मार्टवर्क भी जरूरी....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। यूपीएससी में चयनित अलीफा खान का रुड़की में स्वागत किया गया। अलीफा खान ने अपने अनुभव छात्र छात्राओं से साझा किए। 

रुड़की में रामपुर रोड स्थित एक वेंकट हॉल में राव एमसीडी करियर एवं मार्गदर्शक केंद्र एवं साके इंसानियत वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं प्रेरक कार्यक्रम में यूपीएससी में 418 वीं रैंक लाने वाली मूलरूप से शामली हसनपुर निवासी अलीफा खान का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अलीफ़ा खान ने कहा आगे बढ़ने के लिए अपने ऊपर भरोसा रखना जरूरी है। कहा कि हार्डवर्क के साथ स्मार्टवर्क जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए प्रतिदिन उनकी बताई पांच बातों को दोहराया करती थी। उन्होंने कहा कि माता पिता का साथ लेते हुए कभी हिम्मत न हारने की कसम खाई थी और आज नतीजा सबके सामने है। इस दौरान छात्र छात्राओं के सवालों के ज़बाब भी अलीफा ने दिए और उन्हें करियर के टिप्स बताए। खंड शिक्षा अधिकारी नारसन महराज अहमद ने कहा किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए सच्ची लगन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है एक अच्छे पद पर पहुंचने के साथ अपने संस्कारों को भी साथ लेकर चलना चाहिए क्योंकि माता पिता और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी हमें आगे लेकर जाता है। कार्यक्रम संयोजक एवं अलीफा के मामा हाजी मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अन्य छात्र छात्राएं भी अलीफा से प्रेरणा लें और इसी प्रकार से आगे बढ़ते हुए अपने परिवार शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन रौफ अहमद खान एवं मोनिस खान ने किया। कार्यक्रम में डा. रकम सिंह, श्याम सिंह नाग्यान, मास्टर रियाजुदीन, एडवोकेट जावेद अख्तर, संजय सैनी, प्रदीप त्यागी,समीर खान आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies