News

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा ही हमारा उद्देश्य : विनोद शर्मा.....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की के सौजन्य से एम्स ऋषिकेश के आंखों, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रुड़की की जनता विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा एवं सही उपचार हेतु शिविर का आयोजन सिविल लाइंस स्थित देवाश्रम में किया गया। जिसमें 150से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं जनता ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ रिद्धि लखानी अर्थोमोलोजी, आर्तरा चटोपाध्याय सीनियर डाक्टर आरमोपेडल, डॉ किरण बाला, जूनियर रेजिडेंट डॉ. मालिक, आर्थोपोमोलोजी, महिपाल चौहान आई बैंक मैनेजर, बिन्दिया भाटिया आई डोनेशन कन्सलर, प्रदीप मंगवा आपटोमोटरी ईएनटी, रेखा पंवार नेत्र विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी डॉ दिनेश शर्मा ने चिकित्सा परीक्षण कर उचित सलाह से सभी लाभार्थियों को स्वस्थ रहने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव डॉ विकास गोयल, वीके भार्गव, पीयूष शर्मा, रमेश रावल, कार्यक्रम संयोजक, प्रेम सरीन, प्रो कमलेश चन्द्रा, हर्ष प्रकाश काला, बीना सिंह, डॉ मधुराका सक्सेना, प्रमोद सैनी, आर पी सिंह, डॉ भीष्म कुमार श्रुश्री जनक कोहली, प्रो. राजेश चन्द्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में दिलीप प्रधान, सुभाष सरीन, एमएल गुप्ता, एपी चमोली, कुसुम गुप्ता, दीपक गुप्ता का विशेष योगदान रहा। शिविर में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने डॉ नवनीत अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। शिविर में रोटरी अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नव नियुक्त अध्यक्ष वन्दना मोहन, सचिव वीके जैन, प्रेम मोहन, कर्नल एमपी शर्मा, संजीव सैनी, वाई पी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies