News

राजकीय उद्योगशाला में धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस इंटक का स्थापना दिवस....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। राजकीय सिंचाई उद्योगशाला कर्मचारी ट्रेड यूनियन रुड़की जिला हरिद्वार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता इंटक के जिला अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने की ओर संचालन महामंत्री अरविंद राजपूत ने किया। ट्रेड यूनियन के महामंत्री अरविंद राजपूत ने बताया कि आज इंटक का 75वां स्थापना दिवस है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की स्थापना भारतवर्ष की आजादी के बाद 3 मई 1947 को हुई थी। महात्मा गांधी ने कांग्रेस के बड़े लीडर्स के सामने यह प्रस्ताव रखा जिसमे सरदार वल्लभभाई पटेल, जेबी कृपलानी, पंडित नेहरू, गुलजारीलाल नंदा आदि अन्य बड़े नेता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आप सब मंत्री और अन्य बड़े पदों पर असीन हो जाओगे। परंतु इन कर्मचारियों का श्रमिकों का हित कौन देखेगा। इसलिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की स्थापना की गई। इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष महिला रितु कंडियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भगत सिंह, संगठन मंत्री हरिशंकर उपाध्याय, सुनील कुमार अग्रवाल ने सामूहिक वक्तव्य में कहा कि यह एक राष्ट्रीय संगठन है जो श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करता चला आया है। इस पर सभी को बधाई दी। ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने इंटक के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रमिक हितों के लिए मिलजुल कर प्रयास करने का बीड़ा उठाया और सबको बधाई दी। जिला अध्यक्ष इंटक उदय सिंह पुंडीर ने बड़े विस्तार से इंटक द्वारा किए कार्यों की चर्चा की एवं इंटक की स्थापना कैसे हुई। इसकी क्या आवश्यकता थी विस्तार से बताया और सभी को धन्यवाद दिया। सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। यूनियन के अध्यक्ष निरंजन कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार चौहान, नरेश कुमार, यूएस पुंडीर, विनोद कुमार टंडन, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, मतलूब, सचिन कुमार, शुभम कुमार सैनी, शीलावती, सर्वेश, सीमा पंत, पारुल कुलाश्री, कुंवर सिंह, महक पाल, श्रवणकुमार, मुकेश कुमार  आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies