News

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी से वार्ता कर जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में एक मांगपत्र सौपा।

संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने जिलाशिक्षाधिकारी से हुई वार्ता में  शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं को रखते हुए मांग कि की शिक्षकों की समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए।

जिला महामंत्री जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक व सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर जारी पदोन्नति सूची के बाद भी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हुई है। इससे जिले के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।  जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि जनपद में स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान है। स्थानांतरण प्रक्रिया से पूर्व विद्यालयों का कोटीकरण किया जाना नितांत अनिवार्य है। इस बाबत संगठन ने पत्रांक -09/2024-25 दिनांक 23/4/2024 मांग पत्र पूर्व में दिया था। मांग की गई थी कि स्थानानांतरण से पूर्व विद्यालयों का अविलंब कोटीकरण किया जाये। यह मांग भी जोरदार ढंग से उठाई गयी कि स्थानांतरण प्रक्रिया से पूर्व विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची भी विकास खंडवार सार्वजनिक की जाए। विकासखंड बहादराबाद से संघ अध्यक्ष अश्वनी चौहान ने भी ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से 2021-22 व  2022 -23 एफएलएन प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनरो का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि कई बार उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद को अवगत कराया जा चुकाहैं। उन्होने कहा कि विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों का अवशेष चयन वेतनमान व 7वे वेतनमान एरियर का अवशेष तथा            शिक्षकों की जीपीएफ व एनपीएस बुक पूर्ण की जाए। विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों द्वारा कोरोना काल में ड्यूटी की उपार्जित अवकाशों की सर्विस बुक में अंकना करना सुनिश्चित की जाए। विकासखंड बहादराबाद के शिक्षको के प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान समय पर किया जाने की मांग की गयी। बैठक में मंत्री राकेश पंवार, चन्द्रभूषण कठैत, पवन कुमार, लक्सर ब्लॉक मंत्री कुलदीप कुमार, जिला प्रवक्ता संजय वत्स, विशेष आमंत्रित सदस्य राजीव शर्मा, नारसन ब्लॉक मंत्री विवेक कुमार राठी मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies