दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत। प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के निर्देश के बाद एसएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर चौकी कस्बा पुलिस और पीएसी के कर्मचारियो के साथ मिलकर मंगलौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमे गायत्री एंक्लेव मंगलौर में किराएदार का सत्यापन न करने के कारण तीन मकान स्वामियों का चालान किया गया। इसके साथ ही कस्बा मंगलोर में बिना लाइसेंस अवैध रूप से चलाई जा रही मीट की दुकानों पर भी कार्यवाई करते हुए सात दुकानदारों का चालान किया गया एवं भविष्य बिना लाइसेंस अवैध मीट का कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई की भी चेतावनी दी गई।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, एसएसआई प्रमोद कुमार,मनोज सिंह कठेत,हेड कांस्टेबल मनोज मीनान, अशोक मलिक,कांस्टेबल उत्तम सिंह, विपिन सकलानी एवं पीएसी कर्मचारी मौजूद रहे।