दैनिक रुड़की(इकराम अली)::
पिरान कलियर।पुलिस ने एक युवक को अवैध पशु कटान और उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि कस्बे में अवैध पशु कटान कर गंदगी फैलाने की सूचना मिली थी। जिस पर एक टीम गठित की गई और टीम ने वार्ड नम्बर 1 में एक मकान में छापेमारी कर गुलबहार निवासी वार्ड एक पिरान कलियर को 90 किलो अवैध भैंसे के मांस और कटान के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि शकील,मुन्ना निवासी पिरान कलियर और साजिद उर्फ शेरू निवासी गदेवड़ा फतेहपुर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने चारो के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।और अवैध मांस को गहरा गड्डा खोदकर व उचित अम्लीय छिड़काव कर नष्ट कर दिया है। टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली,एसआई अश्विनी बलूनी,रविंद्र बालियान, जमशेद अली,सुनील चौहान शामिल रहे।