दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। रुड़की नेहरू स्टेडियम में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का फाइनल हरिद्वार की टीम ने जीत लिया। क्रिकेट लीग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पिछले दो दिन से नेहरू स्टेडियम में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आखिरी मुकाबला हरिद्वार और उत्तरकाशी की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच को हरिद्वार की टीम ने 2 विकेटों से जीत लिया। इस दौरान मेजर अंसारी को मैन ऑफ द मैच के साथ बेस्ट बेट्समैन चुना गया।वहीं बेस्ट गेंदबाजी का खिताब उत्तरकाशी के खिलाड़ी गोकुल ने अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार युवाओं का ध्यान रखते हुए ओपन जिम, स्टेडियम आदि बना रही है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के युवा लगातार मेहनत कर रहे हैं और क्रिकेट जैसे खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के प्रदेश महासचिव अरशद उस्मानी ने बताया कि लीग को जीतने वाली टीम अगले सप्ताह गोरखपुर में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक देशराज करनवाल,नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी,
मयंक गुप्ता, लक्सर ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत, रुड़की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राव काले खान, अध्यक्ष नगर पंचायत झबरेड़ा मानवेंद्र चौधरी, विरेंद्र सैनी, सुभाष सरीन, मनोज नायक, आदि मौजूद रहे।