दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस उत्तराखंड का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रजापति समाज के लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है समाज के लोग उस दल का साथ देंगे। रुड़की के समीप मोहनपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी साहरानपुर डा.सुरेंद्र मनिनवाल ने कहा कि हर्ष की बात है कि प्रजापति समाज के नेता को कांग्रेस ने बड़ा पद दिया है उन्होंने कहा समाज हमेशा कांग्रेस के साथ है और 2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेगा।
पूरे देश में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जबकि उत्तराखण्ड में ओबीसी को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है उन्होंने कहा कि पूरे देश में समान आरक्षण दिया जाना चाहिए। ओबीसी की 17 जातियों को अनुसूचित में शामिल किया जाए। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मेलाराम प्रजापति ने कहा कि पूरे देश में ओबीसी 54 प्रतिशत है लेकिन उसके बावजूद भाजपा सरकार ने इस समाज की उपेक्षा की है।
उन्होंने कहा लगातार महंगाई से जनता त्रस्त है भाजपा सरकार लगातार योजनाओं को चलाने का दावा करती है लेकिन वह योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। कहा कि जनता अब सच्चाई जान चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद प्रजापति, प्रजापति कुंभकार महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत मनिनवाल,संजय पंवार, विजयपाल प्रजापति, शेर सिंह प्रजापति, राजपाल, मास्टर कर्म सिंह, राजू, विनोद प्रजापति, विकास प्रजापति आदि मौजूद रहे।