भाजपा नेताओं ने घेरा एफसीआई गोदाम-महिला अधिकारी पर कमीशन खोरी और अभद्रता के आरोप…..

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत युवाओं ने एफसीआई गोदाम का घेराव किया। उन्होंने एक महिला अधिकारी पर कमीशन और अभद्रता का आरोप लगाया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि राशन डीलरों को दिए जाने वाला राशन उन्हे नही दिया गया जबकि उनके नाम से रजिस्टर में एंट्री कर दी गई। रुड़की एफसीआई गोदाम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अजय प्रताप सैनी के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं ने सह विपणन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजय प्रताप सैनी ने कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा कई राशन डीलरों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई है वहीं आरोप लगाया कि राशन में कमीशन भी मांगा गया है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि उक्त महिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों पर आने वाली दाल को भी बाजार में बेच दिया गया है जिसकी तहरीर उनके द्वारा कोतवाली में दी जाएगी। वहीं इस संबध में उक्त अधिकारी रूबीना का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं राशन डीलर प्लास्टिक के कट्टो में आ रहे राशन को नही लेना चाहते थे इसलिए मनघड़ंत आरोप लगाए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा कलियर मंडल के अध्यक्ष आदित्य रोड, कमल सैनी, शिव प्रसाद त्यागी, मुकेश रोड, अमन गोस्वामी, आशीष, आदित्य, कपिल कश्यप, आशीष सैनी, अमित सैनी, अशोक कुमार, अंकित, कन्हिया, तेलूराम, अनूप, विपिन कटारिया, जॉनी शर्मा, विपिन त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *