दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। पुलिस ने दो युवकों को 10.52 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसआई उमेश कुमार लोधी के नेतृत्व में स्मैक के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
रविवार को चेंकिंग दौरान जुबेर पुत्र खुर्शीद,रिहान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी महमूदपुर पिरान कलियर को 10.52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।ओर उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम थानाध्यक्ष जहांगीर अली, उप निरीक्षक उमेश कुमार लोधी, उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, सोनू चौधरी,जमशेद अली,कांस्टेबल भी दत्त शर्मा, जितेन्द्र शामिल रहे।