दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पीआरडी जवानों पर नगर निगम कर्मचारी से मारपीट और पुलिस द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए निगम कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर कोतवाली में धरना दिया। इस दौरान कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर द्वारा उचित कारवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मचारी शांत हुए।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में धरने पर बैठे निगम कर्मियों ने बताया कि उनके विभाग के कर्मचारी धाम सिंह निगम परिसर में ही परिवार के साथ निवासरत हैं रात को उनके घर मेहमान आए हुए थे तो उनका निगम से बाहर आना जाना लगा हुआ था इस कारण वहां तैनात पीआरडी जवानों को गेट खोलना और बंद करना पड़ रहा था इस बात पर पीआरडी के जवान भड़क गए और धाम सिंह और उनके परिवार के साथ अभद्रता कर डाली आरोप है कि पीआरडी जवानों के द्वारा धाम सिंह से मारपीट की गई। आरोप है कि मामले की शिकायत लेकर धाम सिंह जब कोतवाली पहुंचे तो वहां तैनात दरोगा ने उनकी शिकायत सुनने के बदले उनके साथ ही अभद्रता कर डाली और उनके बेटे और उन्हें हवालात में बिठा दिया।
वहीं उनके पक्ष में कोतवाली पहुंचे पार्षद रविंद्र खन्ना का भी आरोप है कि उनके साथ भी उक्त दरोगा ने अभद्रता की। वही देर रात तक निगम कर्मियों का तांता कोतवाली में लगा रहा। वहीं सुबह ही निगम कर्मचारी कार्यालय को बंद करके कोतवाली पहुंच गए और धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर ने वार्ता की।
उन्होंने कर्मचारियों की बात सुनने के बाद मामले में जांच कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया। वहीं हवालात में बिठाए कर्मचारी के जमानत की प्रकिया भी शुरू कर दी थी। वहीं खबर लिखे जाने तक निगम कर्मी कार्य बहिष्कार पर थे।