दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
पिरान कलियर।कलियर पुलिस ने तीन युवकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि सूचना मिली थी दरगाह के बाहर जायरीनों से दो युवक उल्टी सीधी हरकतें और मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट भी कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो रहा था। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शहजान पुत्र रिजवान,गुलजार पुत्र मोहब्बत निवासी बेडपुर को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया और मोटरसाइकिल को सीज कर दिया ।
वहीं एक संदिग्ध घूम रहे गोविंद पाल पुत्र ब्रहमपाल निवासी सिकरोढा को गिरफ्तार किया जिसके पास अवैध चाकू बरामद किया है पकड़े आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम उप निरीक्षक राम अवतार ,जमशेद अली,जितेंद्र सिंह, रविंद्र बालियान, प्रकाश मनराल शामिल रहे।