हरिद्वार जिले में 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले-कई चौकियों को मिले नए इंचार्ज….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::

रुड़की। हरिद्वार एसएसपी ने 22 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें मंगलौर बाजार के प्रभारी चौकी की जिम्मेदारी संभाल रहे मोहम्मद अकरम को थाना भगवानपुर भेजा गया है। कलियर से नवीन नेगी को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली मंगलौर बनाया गया है। नितिन बिष्ट को कोतवाली रुड़की से प्रभारी चौकी सोत बी रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुभाष चंद्र को कोतवाली गंग नहर से प्रभारी चौकी सोत ए कोतवाली गंग नहर भेजा गया है। प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी धनोरी थाना कलियर से प्रभारी चौकी शांतर शाह थाना बहादराबाद भेजा गया है। विनय मोहन को प्रभारी चौकी लालढ़ांग थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी धनोरी थाना कलियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज नौटियाल को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर से प्रभारी चौक की अमानतगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। नवीन चौहान को प्रभारी चौकी लखनोता से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर भेजा गया है। अशोक सिरसवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी लखनौता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी रेल से कोतवाली गंगानगर भेजा गया है। विकास रावत को प्रभारी चौकी बाजार से प्रभारी चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर की जिम्मेदारी दी गई है। संदीप भंडारी को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। समीप पांडे को प्रभारी चौकी अमानतगढ़ से परिवारी चौकी लालढंग की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर शर्मा को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी हर की पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। यशवीर को प्रभारी चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लक्सर बनाया गया है।महिपाल सैनी को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी गैस प्लांट भेजा गया है। आनंद मेहरा को प्रभारी चौकी हर की पैड़ी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बहादराबाद बनाया गया है। उप निरीक्षक मनोज सिरोला को कोतवाली रानीपुर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। अनुरोध व्यास को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है। रमेश सैनी को पुलिस लाइन से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है। शहजाद अली को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सिडकुल से एएचटीयू शाखा भेजा गया है। विपिन को थाना भगवानपुर से कोतवाली रुड़की भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *