दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
रुड़की। मच्छी मोहल्ला माहिग्रान में जाल के अंदर रखे लाखों रुपए के बकरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। बताया गया है कि अच्छी नस्ल के बकरे थे जो कि बकरीद पर बेचे जाने के लिए तैयार किए जा रहे थे। बताया गया है कि रामपुर रोड स्थित माहिग्रान में कालू उर्फ बिल्लू का प्रतिष्ठान हैं। उनके द्वारा कुछ अच्छी नस्ल के बकरे पाल गए थे जिन्हें अगली बकरा ईद के लिए तैयार किया जा रहा था बताया गया है कि देर रात वह 9 बकरों को जाली में बंद करके गए थे सुबह आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने 9 में 8 बकरे गायब थे। आसपास पता करने पर भी जब बकरे नही मिले तो पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।