दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। तहसील स्थित एसपी देहात कार्यालय में नगर की समाजसेवी संस्था उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने हेतु एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने एसपी देहात स्वप्न किशोर के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें गुलदस्ता एवं स्मृति के रूप में उन्हें अयोध्या का भव्य श्री राम मंदिर मॉडल भी भेंट किया गया।
साथ ही सभी सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार से आज देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार की सांप्रदायिक घटनाएं घट रही है। उसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस होनहार व जांबाज ईमानदार पुलिस अधिकारियों के द्वारा कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराया गया इसके लिए व बधाई के पत्र है।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि व्यापारियों के साथ मिलजुल कर दिन-रात खड़े रहने वाली उत्तराखंड पुलिस लगातार व्यापारियों के हित में सुरक्षा की काम करती रहती है। और कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराया इसके लिए व सम्मान लायक है। इस अवसर पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
और कहां की इस विशाल कावड़ मेल को संपन्न कराने में पुलिस ही नहीं आम जनता के प्रत्येक व्यक्ति व सामाजिक संस्थाओं ने इस कावड़ मेले में पुलिस को अपना सहयोग देने का काम किया है।उन सभी सामाजिक संस्थाओं का उत्तराखंड पुलिस की ओर से व उनका धन्यवाद व आभार वक्त करते हैं जो दिन रात पुलिस के साथ उनके कार्यों में अपना सहयोग देते रहे।
इस अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में ईश्वर
लाल शास्त्री ,सलमान फरीदी सार्थक छाबड़ा, अरविंद कश्यप, प्रवीण मेहंदी रत्ता ,शिवम शास्त्री,विपिन, पार्षद आशीष अग्रवाल,पार्षद मोमिन,शादाब आदि काफी संख्या में समाज सेवक उपस्थित रहे।