श्री खाटू श्याम के कीर्तन में जमकर झूमे श्रद्धालु…

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रूड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। श्री श्याम मित्र मंडल रुड़की के द्वारा हर माह की द्वादशी पर होने वाला 21वां मासिक संकीर्तन बड़े धूमधाम के साथ दुर्गा चौक मंदिर पर हुआ।
जिसमें भजन उत्सव की शुरुआत मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता, राजेंद्र पाहुजा, रोशन लाल, अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल, सह सचिव और व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप सहसंयोजक राहुल बंसल और महामंत्री अंकुर गोयल और सचिन मित्तल पंकज गुप्ता एडवोकेट राकेश गोयल, अनिल माहेश्वरी, प्रेमचंद अग्रवाल, नितिन गोयल के द्वारा सामूहिक रूप से जोत प्रज्वलित कर कीर्तन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कोलकाता से लाए गए फूलों से श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार दिल्ली से आई टीम के द्वारा कर भव्य दरबार सजाया गया। श्याम बाबा की पावन छवि मेरठ मुरादनगर के विशाल मित्तल और उनकी टीम के द्वारा लगाई गई। छप्पन भोग का शाही महा प्रसाद और सभी प्रेमियों के द्वारा घर से बनाकर लाया गया। प्रसाद एवं अन्य व्यंजनों का श्याम बाबा को भोग लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में हरियाणा करनाल से अमृत अंजलि, सहारनपुर से अर्पण महेश्वरी एवं अंकुश गुप्ता और रुड़की से वैष्णवी कौशिक के द्वारा श्याम बाबा का भव्य गुणगान किया गया। जिसमें श्याम भजनों की धुनों पर श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पावन ज्योति में आहुति प्रदान करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही और इसके साथ साथ अपनी अर्जी बाबा से लगाई। माताओ बहनों बच्चों को श्याम बाबा की मोर छड़ी का झाड़ा लगवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान अमित गुप्ता, सुमित सैनी, अनिल मित्तल, संजीव गोयल, मयंक गोयल, सचिन शर्मा, राजेश गोयल, संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता, योगेश गोयल, दीपक बंसल, विकास बंसल, नीरज अग्रवाल, एडवोकेट दीपक वैश्य राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, आशीष गोयल, योगेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, दिनेश जताना, पंकज सैनी, आकाश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विनोद सैनी, विकास बंसल, दीपक बंसल, अर्नव गोयल, पर्णव गोयल, उमंग गुप्ता, अनिल गोयल, अनिल कुमार, अमित गुप्ता, शुभम गोयल, अर्जुन गुप्ता, सार्थक गोयल, तुषार गर्ग, कुशाग्र गर्ग, प्रिया गोयल, राखी गुप्ता, नेहा अग्रवाल, दीपा बंसल, सोनिया बंसल, अन्नू गुप्ता, रीता गुप्ता, कुसुम अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मधु गोयल, भारतीय अग्रवाल, शिवानी शर्मा, सोनम कश्यप, पारुल गोयल, राधा शर्मा, मंजू गोयल, सोनम गुप्ता आदि भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *