दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पहले ही स्कूली छात्राओं ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को सुरक्षा का वचन दिया है।बुधवार को राजकीय महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी वहीं पुलिसकर्मियों ने छात्राओं से राखी बंधवाते समय उनको सुरक्षा का वचन दिया है कोतवाली में तैनात हर पुलिसकर्मी छात्राओं से राखी बंधवाने को आतुर दिखा छात्राओ ने कहा-हम लोगों ने बहन होने का फर्ज अदा किया है।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने कहा गुरुवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा। कहा की जहां बहुत से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की वजह से रक्षा बंधन पर अपने घर नहीं जा पाते जिस कारण उनकी कलाई सूनी रह जाती है इस सूनेपन को दूर करने के लिए एक दिन पहले ही स्कूली की छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी है।