दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील परिसर में स्थित जेएम कार्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को सौंपा। एसोसिएशन के सचिव चौधरी अनित सिंह ने बताया कि ज्ञापन में घटना में घायल हुए अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विपुल वालिया, राव नावेद, सुशील कुमार, संजय शर्मा,श्रीगोपाल नारसन, अनिल पुंडीर, शाहनवाज अली, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नरेंद्र कुमार आदि अनेक अधिवक्ता गण शामिल रहे।