दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दे डाला। व्यापारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार रुड़की के बैंक कॉलोनी निवासी प्रीत रंजन अग्रवाल की परचून की एक दुकान लंढोरा में है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद करके रात में स्कूटी पर सवार होकर लंढोरा से रुड़की लौट रहे थे जैसे ही उन्होंने नगला इमरती गांव को पार किया तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश जिन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था आकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। न रुकने पर बदमाशों द्वारा उनकी स्कूटी में लात मार कर उन्हें गिरा दिया गया।
इसके बाद बदमाशों द्वारा उनके पास मौजूद एक थैला लूट लिया व्यापारी के अनुसार उस थैले में उनका कुछ सामान था। व्यापारी किसी तरह उसे बदमाशों के चंगुल से छूट कर रुड़की की ओर स्कूटी लेकर दौड़ पड़ा जैसे ही वह ढडेरा के पास पहुंचे उन्होंने स्कूटी रोककर मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस में मौके पर जाकर जांच की। वहीं इस संबंध में कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि तीन बदमाश थे मौके पर रात्रि अधिकारी ने जाकर जांच भी की थी बताया कि इस मामले में तहरीर आ गई है और जांच की जा रही है।