दैनिक रुड़की (रियाज कुरेशी)::
रुड़की जमा मस्जिद की जिम्मेदारी मुस्तकीम अहमद वरिष्ठ भाजपा नेता को मिली है इस से पूर्व पीसीएस तंजीम अहमद काफी लंबे समय से जमा मस्जिद की जिम्मेदारी चलती आ रही थी ।आज शासन स्तर पर वक्त बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान अली ने अब मुस्तकीम अहमद को जामा मस्जिद प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर जमा मस्जिद रूड़की पहुंच कर मुस्तकीम अहमद ने सभी मौलाना व कारीयो से परिचय करते हुए। जानकारी हासिल की। इस अवसर पर मौलाना अरशद एवं मुफ्ती सलीम साहब, कारी अज़हर प्रबंधक का स्वागत किया
। जामा मस्जिद प्रशासक मुस्तकीम अहमद ने साफ तौर पर कहा है कि जो शहर की जनता हमसे खिदमत लगी वहीं जमा मस्जिद हित में कार्य होगा वह सभी किए जाएंगे और निर्माण कार्य में और तेजी कराया जायेगा साथ ही बच्चों को शिक्षा में नयी सुविधा भी राज्य सरकार से लायी जायेंगी साथ इस अवसर पर लंगर की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
कांग्रेसी नेता नौशाद अली ने भी शासन प्रशासक बनने पर मुस्तकीम अहमद को बधाई दी। जाकीर त्यागी, अरशद, परवेज़, तनवीर,आकील, शमीम, कामरेज,मोहतसीम, जहीर,समद अंसारी,सादिक,इबादुर, मोहम्मद आकिल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।