दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।हद्दीपुर अड्डे पर हुए विवाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के 6 नामजद और दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेगमपुर उर्फ टकाभारी निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपने साथी के साथ बुधवार की शाम को हद्दीपुर अड्डे में दुकान पर सामन लेने गया था। इस दौरान इब्राहीपुर मसाई के अंकित के साथ उसके साथी की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनो पक्षो में मारपीट और लाठी डंडे चले। जिसमें प्रमोशन और धर्मेंद्र घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।वही दूसरे पक्ष की और से राकेश कुमार ने भी पुलिस को तहरीर दी है उन्होंने बताया है कि उनके बेटे अकिंत की हद्दीपुर अड्डे पर जूस की दुकान है बृहस्पतिवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था इस दौरान विनय,काका ,झोझा और आकाश निवासी बेगमपुर उर्फ टकाभारी ने लाठी डंडों से अंकित पर हमला कर घायल कर दिया और दुकान में रखा सामान भी तोड़ दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोगो को आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने दोनो पक्षो के 6 नामजद और दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया है धर्मेंद्र की तहरीर पर रितिक,धोनी ओर दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट गालीगलौज मारपीट ,जान से मारने की धमकी देना
और दूसरे पक्ष के राजेश कुमार की तहरीर पर विनय,काका,झोझा और आकाश के खिलाफ गालीगलौज,मारपीट कर घायल करना और दुकान में तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही झगड़े के बाद शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है।