दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। हद्दीपुर अड्डे पर दो पक्ष में हुए विवाद में पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज दुकानदारों ने बाजार में धरना प्रदर्शन कर दुकान स्वामी के साथ मारपीट करने वालो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।शुक्रवार को हद्दीपुर अड्डे के दुकानदार परवीन कुमार ,अब्लीस, विकास ,सुलेखचन्द ,रजनीश,रोहिताश ,सीटू,अरविंद,हिमांशू, निशांत,पंकज,अनिल,पिंकी,अमित,अमरीश,टेकचंद,सुन्दर,हिमांशु,गौरव,सौरभ,राजीव,राकेश,विनोद राजू आदि ने हद्दीपुर अड़े के चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर दुकान स्वामी अंकित के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को समझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि दुकानदारों से वार्ता की और उनको नियम अनुसार उचित करवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया है।