दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एससी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है। अघोषित बिजली कटौती से किसान बुरी तरह से परेशान है। इसके साथ ही विभाग ट्यूबवेल तथा घरेलू बिलों को बहुत बढ़ा चढ़ा कर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की टीम गलत छापेमारी कर बहुत मोटी रकम का जुर्माना किसानों पर लगा रही है। बरसात में किसानों की फैसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसान बिजली का बिल देने में असमर्थ हैं तो किसान जुर्माना कहा से देगा। उन्होंने कहा कि फसल बर्बाद हो गई है इसलिए किसानों के बिजली के बिल माफ होने चाहिए और 300 यूनिट फ्री दी जानी चाहिए।
इस दौरान प्रदीप कुमार, मदन फौजी, वेदपाल सिंह, कुलदीप सैनी, हरेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, रामपाल सिंह, सुखराम पाल सिंह, बृजभूषण, सूबा सिंह ढिल्लों, अरशद, सुक्रमपाल, संजीव, रोहित चौधरी, वेदपाल पंवार, मदन सिंह, देवेंद्र सिंह लोहान, डॉ. प्रताप सिंह, अजीम, परवेज, खुशहाल सिंह, वसीम अहमद, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, करनैल सिंह, चौ. कालूराम, राजेश कुमार, राकेश, भवर सिंह आदि लोग उपस्थित है।