खटीमा एवं मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। सन 1994 के उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान पुलिस की वार्ता बर्बरता के कारण खटीमा एवं मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के बैनर चले सनराइज पब्लिक स्कूल में पुष्प अर्पित कर तथा स्मारक पर दिया जलाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत ने कहा की उत्तराखंड राज्य निर्माण राज्य आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष, त्याग एवं शहादत की बड़ी ही दिल को दहलाने वाली मार्मिक एवं भावपूर्ण सत्य कथा है। जिन लोगों ने उत्तराखंड के लिए शहादत दी आज हम सब उनको नमन करते हैं और उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं ।
उन्होंने 10% क्षैतिज आरक्षण राज्य आंदोलनकारियों को देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा कर स्वागत किया। साथ ही चिन्हित से वंचित रह गए राज्य आंदोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण करने की अपील भी मुख्यमंत्री से की।
अंत में शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत, प्रबंधक महेश रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी चंद्रमा देवी रावत, रीता, रितिका, ममता नेगी, रनीता, मुरारी, दीप्ति खड़ायत,किरण नेगी, शिवानी रावत, सुनीता नेगी, मुस्कान मेघा शर्मा,अंजना भंडारी, रिया, प्रिया परमिता मंडल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *