दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। पुलिस ने अवैध पशु कटान व गंदगी फैलाने और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कस्बा क्षेत्र में पशुओं का अवैध कटान कर गंदगी फैलाने की सूचना पर टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को टीम सादे वस्त्रों में कस्बा क्षेत्र के गली मोहल्ला में सर्चिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने वार्ड नंबर 1 में आफताब निवासी वार्ड नंबर एक पिरान कलियर को 90 किलो भैंस वंशीय मांस और अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया और मौके से वाजिद व साजिद फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है। टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली,एएसआई राम अवतार, रविंद्र बालियान, प्रकाश मनराल शामिल रहे।