दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय नहर किनारा पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज सैनी व संचालन जिला महामंत्री प्रभात चौधरी ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चे के प्रभारी संदीप सिंघानिया व शूरवीर मलिक ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है जिसके अंतर्गत तय हुआ कि 3 सितंबर से 10 सितंबर के बीच में प्रत्येक मंडल में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आदरणीय राकेश गिरी का प्रवास कार्यक्रम रहेगा। जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल में प्रवास के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराये। सभी मंडल अध्यक्ष से बात करके तारीख, समय व स्थान तय किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास पाल, रोमा सैनी जिला मंत्री सचिन कश्यप, मनोज तोमर, मंडल अध्यक्ष मदन प्रजापति, डॉक्टर राकेश कुमार मुकेश पाल, अनुज आमखेड़ी, विकास शिकारपुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।