दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर ठीक करा कर ग्राम मुंडलाना वापस आ रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडलाना निवासी 45 वर्षीय सिद्ध गोपाल शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर में अपना ट्रैक्टर ठीक करवाने के लिए गया था। ट्रैक्टर ठीक करवाने के बाद देर रात जब वह अपने ट्रैक्टर पर ग्राम लिबरहेड़ी की ओर से गांव वापस गांव लौट रहा था
गांव के पास ही अचानक से अनियंत्रित होकर उसका ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे आकर सिद्ध गोपाल की मृत्यु हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।