दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। गुरुकुल नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बाइक का टायर फटने से बाइक सवार की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार शहजाद पुत्र भूरा आज शाम लगभग 6:00 बजे बाइक पर सवार होकर लिबारहेडी गांव से पुरकाजी जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार नारसन चौकी के ठीक सामने पहुंचा तो बाइक का अगला टायर फटने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई । जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चेतक पर तैनात पंकज चौधरी घायल को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराने के बाद मौत हो गई थी। जिसके शव को कब्जे में लेकर रुड़की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और सूचना परिजनों को दे दी गई है।