दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की।नशा बेचकर काली कमाई से खड़ी की गई इमारतें और सम्पति को अब पुलिस द्वारा जप्त करने की कारवाई जारी है। फिलहाल इसी कड़ी में नशे के बड़े सौदागर सद्दाम उर्फ गुल्लू की करीब 35 लाख आंकी गई संपति को फ्रीज कर दिया है। पहले भी नशा तस्करों की करोड़ो की संपत्तियां फ्रिज हो चुकी है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि नशे का कारोबार कर बनाई गई आलिशान कोठियों और लग्जरी गाड़ियों को हम विधिवत जब्त कर रहे हैं और भी अवैध धंधे करने वालों की तरफ हमारा ध्यान है, उनका नंबर भी जल्द आने वाला है। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड मिशन 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में पथरी पुलिस टीम द्वारा बीती छह मई को सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा इस पूरे मामले पर क्लोज मॉनिटरिंग की गई। जिनके शार्प निर्देशन में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त द्वारा अवैध स्मैक बेचकर अर्जित की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा मूल्यांकन कराया गया, जिसकी कुल कीमत 3458840/- रुपए ज्ञात हुई।जांच में अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत होना नहीं पाया गया।
जिस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया। जहां “हरिद्वार पुलिस की लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप इस कार्य हेतु दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग/सक्षम प्राधिकारी द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त की अवैध स्मैक बेच कर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के स्पष्ट आदेश पारित किए गए”।
विगत कुछ ही महीनों के अंतराल में इनकी करोड़ों की संपत्तियों को जब्त/फ्रीज किया जा चुका है।हरिद्वार पुलिस की इस ठोस कार्रवाई से जहां पूरे जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों में दहशत बढ़ेगी तो वहीं इस कारोबार के बेतरतीब फलने-फूलने पर भी रोक लगेगी।