दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जौरासी जबरदस्तपुर गांव में किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इसके साथ ही मोतिया बिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जैरासी गांव में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी आदिल फरीदी ने फीता काटकर किया। अस्पताल प्रबंधन का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिवरों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे उन लोगों की मदद हो सके जो महंगा ईलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के लिए अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए। इस निशुल्क शिविर में नेत्र रोग, कैंसर रोग, बीपी, शुगर,सफेद मोतिया, काला मोतिया आदि की जांच की गई। शिविर की व्यवस्था देख रहे मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मोतिया के सभी मरीजों को यहां से देहरादून ले जाया जाएगा और उनकी आंखों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।
शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर एल तबरेज, हाजी सलीम, मुस्तकीम प्रधान, इस्तकार, साजिद, असलम, नौशाद, शमी आदि उपस्थित रहे।