दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। रुड़की लक्ष्मी विहार कॉलोनी के निवासियों की शिकायत पर विधायक प्रदीप बत्रा निरीक्षण के लिए पहुंचे उन्होंने मामले में अपनी ओर से पत्र लिखकर कारवाई करवाने की बात कही। कॉलोनीवासी मामले की शिकायत सांसद को भी कर चुके हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश यादव के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा को शिकायत कर बताया था कि कुछ दिनों पूर्व ही लक्ष्मीबिहार कॉलोनी में नगर निगम द्वारा सड़क का निर्माण करवाया था इस दौरान ठेकेदार ने नाली का निर्माण करने के लिए सभी घरों के बाहर बने पैड़ों को भी तुड़वा दिया। लेकिन इसके बाद भी नाली का निर्माण सही लेवल से नही किया गया। बताया कि जो टाइल्स रोड बनाई गई उसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और लेवल भी नही बनाया गया जिसके कारण बरसात में पानी भी रुक जाता है वहीं नालियों में भी पानी रुका रहता है।
कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस बाबत उन्होंने 10 अगस्त को नगर आयुक्त को भी शिकायती पत्र दिया था लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं मामला सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के भी संज्ञान में है। शिकायत मिलने के बाद विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में वह अपनी ओर से निगम को पत्र भेजेंगे और मामले में कारवाई की बात कहेंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर, वेदपाल, कंवरपाल, इंद्रपाल,अरविंद, प्रेम सिंह आदि लोग शामिल रहे।