दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। हरिद्वार जिले के किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार से किसानों के हित में सोचने का आग्रह भी किया। आज विधानसभा के सत्र के पहले दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार जिले में आई आपदा को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उमेश कुमार ने हाथों में मांग के तीन पोस्टर लेकर का प्रदर्शन किया। उमेश कुमार ने कहा जिला हरिद्वार में 70% खेती बर्बाद हो चुकी है लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। बारिश के बाद आई आपदा से लोग बर्बाद हो गए हैं पूरे जिले को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाए और ग्यारह हजार रुपए प्रति बीघा का मुआवजा दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का इस्तीफा देने की मांग की। विधायक उमेश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा के हरिद्वार जिले में आई आपदा मंत्री के द्वारा सिर्फ हवाई द्वारा किया गया है और अभी तक किसने और बाढ़ पीड़ितों को कोई बड़ी राहत नहीं पहुंचाई गई है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा आपदा से फसलें चौपट व बर्बाद हो गई लेकिन सरकार की कथनी और करनी में अंतर है यहां उनके मंत्री और अधिकारी सिर्फ हवाई दौरा करते नजर आए लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य नहीं किया गया है । उन्होंने किसानों के बिजली के बिल ट्यूबवेल के बिल और अन्य ऋण को माफ करने की मांग की।