इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने किया शिक्षकों का सम्मान….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। रामनगर स्थित एक होटल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजन आरती अरोरा, दिव्या अग्रवाल, अंजू गौड़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी त्यागी द्वारा किया गया। प्रेसिडेंट गीता गर्ग और शिक्षक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्लब अध्यक्ष गीता गर्ग ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का वो वर्ग है जो बच्चों को ज्ञान देकर उन्हें सही और गलत का फर्क समझाते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करतें हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित शिक्षकों सीमा शर्मा, अंकिता मैकिन, विभूति सूरी, श्रद्धा, नूपुर पचनंदा, शबनम,पूनम सिंघल आदि को सर्टिफ़िकेट और इनरव्हील क्लब के प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निशा सुराना, तरनजीत कौर, शिल्पा त्यागी, शुबी मसूद, हरजीत कालरा,सीमा जैन, संगीता गुप्ता, ममता गुप्ता, मीता भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *