दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन में वर्ष 2023 की एनसीसी भर्ती आयोजित हुई। जिसमें सीनियर डिवीजन में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।एनसीसी में भर्ती में 3सीटीआर एनसीसी वाहिनी IIT रुड़की के कमान अधिकारी अनूप व्यास के निर्देशानुसार एडम ऑफिसर करनाल एवं नौटियाल सूबेदार खरेगोकुल माधव हवलदार रथीन टिक कर की उपस्थिति में सीनियर डिवीजन की भर्ती की गई। भर्ती में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें 45छात्र-छात्राएं चयनित किए गए एवं चार रिजर्व भर्ती किए गए। भर्ती में बच्चों के फिजिकल के साथ लिखित व मौखिक टेस्ट हुआ। कैडेट बनने की क्षमता रखने वाले अभ्यर्थियों का चयन परीक्षण के लिए किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने छात्रों के मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के लिए आर्मी में स्पेशल एंट्री स्कीम के अंतर्गत भर्ती होती है। विद्यालय के संस्थापक सतीश सालार ने कहा कि एनसीसी उद्देश्य में महत्व बताकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर एएनओ अनुज कुमार, नितीश कुमार, ललित कुमार, सुधीर कुमार, वीर सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।