दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक के 755वें उर्स में दिए गए साउंड के ठेके में एक ठेकदार ने दरगाह प्रबंधक पर मिलिभगत का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की गई है। वही शिकायतकर्ता के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कारवाई का आश्वासन दिया है।कलियर मेले में साउंड ठेके को लेकर एक साउंड ठेकेदार का कहना है कि उसने ठेके की शर्तों के अनुसार दस हजार रुपये की एफडीआर और कोटेशन को दरगाह कार्यालय में जमा किया हुआ है। लेकिन साउंड का ठेका बिना सूचना दिए ही दरगाह प्रबंधक की मिलीभगत से गोलमाल कर अपने परिचित को दे दिया है। जिसकी शिकायत साउंड ठेकेदार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को लिखित में की है। वही शिकायतकर्ता ठेकेदार ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।साउंड ठेकेदार ने कहा कि दरगाह के कुटेशन आमंत्रण सूचना पन्नक 2635 में साफ-साफ लिखा है कि जो सज्जन / फर्म उक्त कार्य करने के इच्छुक हो वह उक्त कार्य का नाम लिखा होना आवश्यक है। कोटेशन, कोटेशनदाताओं एवं उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधियों के समक्ष वक्फ दरगाह पिरान कलियर के कार्यालय में दिनांक 01.09.2023 को अपराहन 2.00 बजे खोले जाएंगे।वही ठेकेदार ने बताया कि दरगाह प्रबंधक ने कोटेशन जमा करने के लिए दरगाह कार्यालय में सील लगाकर बॉक्स तक नहीं रखा है और न ही 01-09- 2023 को कोटेशनदाताओ के सामने कोटेशन खोला गया है। आरोप है कि दरगाह प्रबंधक ने अपने परिचित को ठेका देने को लेकर वक्फ कार्यालय में न खोलकर किसी अन्य जगह खोला गया है।वही साउंड ठेकेदार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायती पत्र में साउंड ठेके को निरस्त कर दोबारा से कराने की मांग की है।