दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। शास्त्री नगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राएं मां राधा व भगवान कृष्ण की वेशभूषा में स्कूल पहंचे। इसी दौरान शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा एवं निदेशक नवीश अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। उन्हें यह समझना चाहिए कि अन्य संस्कृतियों के लोग इस प्रसिद्ध संस्कृति को देखने के लिए भारत आते हैं। जब बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित होगा तभी वे इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाएंगे।आज के युग में बच्चों को भारतीय संस्कृती व रीति रिवाज त्योहारों की जानकारी उपलब्ध करना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण एवं राधा के रुप में सजकर स्कूल पहुंचे। मां राधा व भगवान कृष्ण की वेशाभूषा में सजे बच्चों ने स्कूल प्रबंधन का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं सभी छात्राओं को प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस दौरान कार्यक्रम में अधिराज अरोड़ा, वैभव तनिष्का, लवी, ईशानी, आराध्य, भव्य,कृति, जय आदि स्कूल के छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा में नजर आई इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं शिक्षक गणों में संजीव अरोड़ा, ईशा, अंजलि, रूप, आशीष, निक्की, अलका, अमन ,प्रिया ,सिमरन,प्रवेश ,मंजू आदि उपस्थित रहे।