दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए गए बयान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें इस कथन पर माफी मांगनी चाहिए।सनातन धर्म पर जो विवादित बयान दिया था, उसको लेकर देशभर में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रुड़की में चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि उदय निधि स्टालिन का बयान बेहद शर्मनाक है जिससे सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है उन्होंने कहा कि उन्हें इस कृत्य पर माफी मांगनी चाहिए। जिला महामंत्री गोविंद पाल ने कहा कि भारत सनातन धर्म के मानने वाले लोगों का देश है इस बयान ने उनकी मानसिकता उजागर हुई है इतना ही नहीं बयान देने के बाद भी वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि स्टालिन ने माफी नही मांगी तो आंदोलन और भी तेज होगा। इस मौके पर जिला महामंत्री नीटू सिंह, मंडल अध्यक्ष शुभम सैनी, मंडल अध्यक्ष कुशाग्र गर्ग, जिला मंत्री आदित्य पाल, अमर चौधरी, सौरभ राणा, प्रशांत राणा, राजकमल पुंडीर,हिमांशु शर्मा,अरविंद चौधरी, जॉनी सैनी ,ध्रुव गुप्ता, रवि पाल, सुमित तोमर, नमन चौहान, सागर चौधरी, नरोत्तम सैनी, सुमित चौहान, अनुज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।