नीमा देवी काला स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस….

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल अशोक नगर रुड़की में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद स्कूल संस्थापक प्रबन्धक हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि मां के बाद शिक्षक ही एक ऐसा श्रेष्ठ पथ-प्रदर्शक है। जो बच्चों के अन्दर वह तत्व प्रवेशित करते हैं जिनके द्वारा बच्चे संस्कारों से परिपूर्ण होकर श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। शिक्षक को ईश्वर से भी श्रेष्ठ इसीलिए कहा है गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए। प्रधानाचार्य कुसुम काला ने कहा आज की शिक्षा में बच्चों के अन्दर नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा का अभाव हो रहा है प्रत्येक शिक्षक की ज़िम्मेदारी बनती है कि सर्व प्रथम नैतिक गुणों का समावेश बच्चों में जरुरी है बिना अनुशासन एवं नैतिकता के कोई भी सफल नहीं हो सकता। उप प्रधानाचार्य बिनीत काला ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बचपन से शिक्षक एवं देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने तक के जीवन में आनी वाली कठिनाईयों से किस तरह डट कर मुकाबला किया पर अपने विचार रखे एवं एक शिक्षक की ज़िम्मेदारी को किस तरह से निभाना चाहिए पर विचार रखते हुए कहा गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है गाढ़े गाढ़े खोट, अन्दर हाथ सहार दे,बाहर मारे चोट। आज शिक्षकों के सम्मान में बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अन्त में स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *