दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। अगर आप अपनी कर घर के बाहर कर पार्क करते हैं तो सावधान हो जाइए। कुछ चोर आपकी कार के पार्ट्स को चोरी कर सकते हैं या फिर अन्य नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिछले कुछ दिनो में इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके है ताजा मामला रुड़की के गंगोत्री बिहार से है जहां एक कार का पहिया चोरी हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुड़की और आसपास के क्षेत्र में आजकल कर सड़क पर पार्क किए वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। गत माह मंगलौर में ऐसे ही दो से तीन मामले सामने आए थे जब चोरों ने एक कार के दो पहिए चोरी कर लिए थे वहीं एक अन्य घटना में बैटरी चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बैटरी के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पहिए बरामद नहीं हुए थे वहीं इसके बाद गत सप्ताह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर स्थित सेक्टर रोड पर घर के बराबर प्लॉट में खड़ी तीन कारों को चोरों ने निशाना बनाया जिसमें एक कार का शीशा,और दूसरी कार का बंपर तोड़ने के साथ एक कार से बैटरी चोरी कर ली थी।
अब हरिद्वार हाईवे स्थित गंगोत्री पुरम कॉलोनी में प्रवीण भारद्वाज की वैगनआर कार से एक पहिया चोरी कर लिया है। प्रवीण भारद्वाज ने सुबह जब घर से बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी का एक पहिया चोरी था उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों ने आसपास के सीसीटीवी आदि चेक किए और चोरों की तलाश में जुटी है।