दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। त्योहार पर हुई बिजली कटौती पर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लगातार हो रही कटौती पर भी नाराजगी जताई और जनता को परेशान करने का आरोप लगाया।
रुड़की शहर के कई इलाकों में आज विद्युत कटौती की गई है बताया गया कि संबंध में जब भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर एवं पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर द्वारा अधीक्षण अभियंता अमित शर्मा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बात भी सही तरीके से नहीं की। वही इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंच गए। मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी बहुत बड़ा पर्व है और इस दिन विद्युत कटौती होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि कटौती को किए जाने के लिए किसी और दिन का चुनाव करना था वही उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की रिपोर्ट पर यह कटौती की गई है उस पर कारवाई की जाए।
पार्षद प्रतिनिधि एवं ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री कुलदीप तोमर ने कहा कि लगातार हो रही विद्युत कटौती से पहले ही जनता परेशान है जिसके कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने इस कटौती को बंद करने की मांग की। वही अधीक्षण अभियंता अमित शर्मा ने कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा तारों को बदलने के लिए शट डाउन लिया गया है
उन्होंने कहा कि सरकारी कलेंडर में जन्माष्टमी सात सितम्बर को थी इस कारण छह सितंबर को भूलवश शट डाउन ले लिया गया जनता को परेशान करने का उनका कोई मकसद नहीं था अब लाईट को चालू करवाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा ग्रामीण संजय कश्यप,पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद अमित प्रजापति, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप, मंडल मंत्री अवनीश त्यागी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रजत गौतम, कमल सैनी, तरुण शर्मा, सुशील पुंडीर, अनिल तोमर, दीपक चंचल आदि मौजूद रहे।