दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।पुलिस ने गोली मरवाने की धमकी देने के आरोप में तहरीर के आधार दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।धनौरी निवासी डॉक्टर राकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 सितंबर को वह अपने क्लीनिक में बैठा हुआ था। तभी वहा इश्क लाल नाम का एक व्यक्ति उसके पास आया और कहने लगा उसे हरेन्द्र ने अपने घर बुलाकर कहा कि डॉक्टर राकेश के भाई ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मकान तुड़वाने के आदेश करा दिए हैं। जिससे उनके मकान आदि टूट जायगे।और सन्दीप के द्वारा दर्ज मुकदमें के कारण अमित भी रुड़की जेल में बन्द है।
और हरेन्द्र द्वरा डा0 राकेश को गोली मारने की बात कही और उसके लिए तमन्चा भी देने को कहा। इश्कलाल ने डॉक्टर राकेश को अपना पारिवारिक मित्र बताते हुए कहा कि वह नहीं चाहते उसको कोई नुकसान हो और इसलिए सावधान रहने को कहा। पीड़ित डॉक्टर ने इशकलाल द्वारा की गई बातों को अपने मोबाईल में रिकार्ड कर ली है।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की।पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर पर हरेन्द्र, इश्कलाल निवासी धनौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।