दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।अवैध पशु कटान व गंदगी फैलाने में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि कस्बे के मुक़र्रबपुर में अवैध पशु कटान कर गंदगी करने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम बनाकर सादे वस्त्रों में चेकिंग की गई। इसी दौरान टीम ने मोहल्ला कुरैशियान मुक़र्रबपुर पिरान कलियर में एक मकान में छापा मारकर शफीक निवासी मुक़र्रबपुर को 150 किलो अवैध भैंस वंशीय मास के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है और बरामद मांस को गढ्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया है। टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली,एसआई विनय मोहन द्विवेदी,भीमदत्त शर्मा,जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।