प्रेस क्लब रुड़की की बैठक-भावना पांडेय द्वारा पत्रकार से की अभद्रता पर जताया रोष….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की ब्यूरो::

रुड़की। आज प्रेस क्लब रुड़की रजि. की नहर किनारा स्थित कैम्प कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विगत दिवस रात्रि 7:30 बजे तनीषा रेस्टोरेंट में जेसीपी पार्टी अध्यक्षा भावना पांडेय द्वारा आयोजत की गई प्रेस वार्ता में क्लब सदस्य व पत्रकार एडवोकेट महेश मिश्रा के साथ भावना पांडेय द्वारा की गई अभद्रता को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया गया। साथ ही पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की और एक स्वर में उनके विरोध का ऐलान किया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर कहा कि पत्रकार समाज से अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी। जो व्यवहार भावना पांडेय द्वारा पत्रकार के साथ किया गया है। वह बेहद ही निंदनीय है। वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी भावना पांडेय द्वारा किये गए इस व्यवहार की कड़ी निंदा की। जिसका सभी ने समर्थन किया। सभी ने कहा कि जब तक भावना पांडेय अपने व्यवहार पर पछतावा नहीं करती, तब तक उनका प्रेस क्लब रुड़की विरोध जारी रखेगा। बैठक में अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, निदेशक नितिन कुमार व मुनीश शर्मा, देशराज पाल, अविनाश कश्यप, एडवोकेट महेश मिश्रा, सुभाष सक्सेना, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, शशांक ग़ोयल, अखिलेश गुप्ता, गौरव वत्स, अनूप सैनी, राहुल सक्सेना, विनीत त्यागी, मनोज जुयाल, शिवम कश्यप, अमित शर्मा आदि बड़ी संख्या में क्लब सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *