रुड़की पहुंचे रेडियो मिर्ची नावेद-लोगों से खुलकर मिले और शहर के बारे में कही यह बात….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। रेडियो मिर्ची 98.3 रेडियो चैनल पर अपनी आवाज से लोगों को आकर्षित करने वाले मिर्ची मुर्गा फेम आरजे नावेद गुरुवार को रुड़की पहुंचे। इस दौरान हल्के फुल्के अंदाज में लोगों से मिले।

रुड़की के वोट क्लब स्थित रेस्टुरेंट क्रेस्ट द मिनी फूड कोर्ट विद टू रिनाउन्ड में पहुंचे नावेद ने कहा की शिक्षा आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा उपयोगी क्षेत्र है और युवाओं को पहली पसंद उच्च शिक्षा ही रखनी चाहिए । आरजे नावेद ने कहा कि मेरा आरजे बनने का मूल उद्देश्य महत्वपूर्ण बातों को लोगों को हंसाते हुए समझाना है जिससे समाज के विभिन्न विषयों को समझा जा सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जिसने कलाकारों को नई पहचान दी है उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि इससे पूर्व लोग उनकी आवाज को जानते थे लेकिन अब लोग उन्हें भी जानते हैं। इसके साथ ही रुड़की के लोगों की उन्होंने जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला है और वह आगे भी यहां आना पसंद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने रेस्टुरेंट के कुछ व्यंजनों का स्वाद चखा और लोगों को भी वहां आने के लिए आमंत्रित किया। समाजसेवी मुजीब मलिक ने आरजे नावेद का स्वागत किया इसके साथ ही रेस्टुरेंट के स्वामी अक्शा मलिक और एकता अग्रवाल ने उनका बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रेस्टुरेंट नए स्वाद के साथ लोगों को पसंदीदा फूड आईटम परोसेगा। इस अवसर पर मयंक अग्रवाल,सोएब मलिक, अक्षय प्रताप, सौरभ सिंघल, गौरव चौहान, रुचि हांडा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *