शहरवासियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं लाने के लिए प्रयासरत रुड़की एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी…..

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। रुड़की में जल्द ही फिजियोथैरेपी की उच्च सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उक्त जानकारी रुड़की एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी के पदाधिकारियों ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इसके साथ ही नगर में एक भव्य सेमिनार जल्द करवाए जाने की बात कही। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश मौर्य ने कहा कि इस दौर में फिजियोथेरेपी का विशेष महत्व है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि फिजियोथैरेपी चिकित्सा जनमानस तक पहुंचे ताकि हमारा देश इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक मिसाल कायम कर सके। उन्होंने कहा कि जो सुविधा हायर सेंटर में उपलब्ध है वही सुविधा उनका संगठन रुड़की में लाने के लिए प्रयासरत है। महासचिव डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि संगठन जल्द ही फिजियोथैरेपी का एक प्रदेश स्तरीय सेमिनार रुड़की में करवाया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपने शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी देंगे। कोषाध्यक्ष डॉक्टर एसके सिंह ने कहा कि समय-समय पर संगठन द्वारा निशुल्क शिविर भी लगाए जाते हैं। उपाध्यक्ष डॉ नितिन ने कहा कि अभी स्पोर्ट फिजिशियन की सुविधा रुड़की में उपलब्ध नहीं है जल्द ही संगठन उसको भी रुड़की में पूरा करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ, डा. सोहनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *