आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का होना आवश्यक::अरविंद कश्यप…

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रूड़की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुलमोहर सोसायटी एवं पनियाला रोड स्थित गणपति विहार में पहुंचकरप्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने जन्माष्टमी के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर सभी कार्यक्रम आयोजकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।महानगर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि आज के युग में हमें अपनी संस्कृति और धर्म के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है साथ उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी अपने धर्म को भूलते जा रही है उसे संस्कृत में धर्म को हमें याद रखने के लिए इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत ही आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने आयोजन कमेटी को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में एसपी दिया स्वप्न किशोर सिंह ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर सभी कार्यक्रम आयोजकों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक कमेटी के द्वारा श्री राधा कृष्ण नाम का पटका पहनकर स्वागत किया।आदित्य शर्मा, आकांक्षा मल्होत्रा, अनिल श्रीवास्तव,अंजू अंकित सिंह ,अंकुर सैनी, अरविंद धीमान, गुरमीत कौर,हरप्रीत, तरुण गर्ग ,कमलेश कंचन ,मधु चौधरी ,निधि कपिल, पूजा अरोरा, शशांक, सुचित्रा त्यागी,सुनीता ,मदन ,सुनीता सभरवाल, अनिल गोयल ,अनीता बिष्ट ,हर्ष अरोरा, पंकज वर्मा, पूनम त्यागी, रितु झा, शुभम,आरती,चांदनी, मेथी की मेघानीन भटनागर, पूजा मिश्रा, रश्मि चौधरी, शालिनी, तनुजा,भावेश चिराग ,मानसी, प्रेरणा कुचल, पुनीत भार्गव, रंजन ,रश्मि, रेखा रोहित शालिनी सुमन गुलाटी,नीना शैलेंद्र, सुषमा चौधरी ,ललित गोयल, शशांक महेश्वरी, अनुपम सिंगल, पूनम सिंघल ,अंशु गोयल, रिचा आहूजा ,सुरभि, हिमानी अरोड़ा, संदीप अग्रवाल ,रीना अग्रवाल ,राजीव गोयल, नीरज भटनागर, सुनील यादव,सरिता यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *